दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लागू आचार संहिता

रायपुर(Raipur) दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने दक्षिण क्षेत्र में संपत्ति विरूपण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निवेश विभाग की टीम ने शहर के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए 2,600 से अधिक राजनीतिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक स्थलों और चौराहों से 1143 पोस्टर हटाए गए। इसके अलावा, 79 जगहों पर की गई दीवार पेंटिंग और 827 बैनर भी हटाए गए। जिन इलाकों में यह कार्रवाई की गई, उनमें संतोषीनगर चौक, मठपुरैना, तेलीबांधा रिंग रोड, शिव नगर, बूढ़ापारा, लाखे नगर और पुरानी बस्ती क्षेत्र शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर तंज कसा है। इस पोस्टर में दो किसानों को आपस में बातचीत करते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा है कि राज्य में अब “नई चलय कांग्रेसी गुंडा मन के राज” है, क्योंकि “अपराधी मन ऊपर नकेल कसत है विष्णु सरकार।” इसके अलावा, भाजपा ने X (ट्विटर) पर भी एक ट्वीट किया, जिसमें सूरजपुर की घटना में NSUI नेता की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

सूरजपुर हत्याकांड के मामले में NSUI के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी की गिरफ्तारी हुई है। सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि इस डबल मर्डर में कुलदीप साहू और NSUI के वर्तमान जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी समेत अन्य 3 लोग शामिल थे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *