रायपुर(Raipur) रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना आज जारी की जाएगी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
नामांकन कक्ष में केवल 5 लोगों को मिलेगी एंट्री: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार के केवल तीन वाहन ही नामांकन केंद्र के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकेंगे। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि 10,000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 5,000 रुपये होगी। नामांकन कक्ष में उम्मीदवार समेत कुल पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन नामांकन और शपथ पत्र की वैकल्पिक सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन प्रविष्टियां भरकर मुद्रित प्रतियां रिटर्निंग ऑफिसर के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। एक उम्मीदवार अधिकतम चार सेट नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है और इसके साथ अपना नवीनतम फोटो भी देना होगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सुरक्षा की पूरी तैयारी की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा बलों की 5 कंपनियां तैनात रहेंगी और मतदाता पहचान पत्र के आधार पर ही मतदान किया जाएगा।
संवाददाता – बीना बाघ