भिलाई: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और कांकेर जिला सह प्रभारी राहुल परिहार को गृह मंत्री और दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री की मंजूरी से केंद्रीय जेल दुर्ग का संदर्शक नियुक्त किया गया है। राहुल परिहार प्रदेश में एक तेजतर्रार युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और पूर्व विधायक भसीन के साथ लंबे समय तक कार्य किया। राहुल परिहार ने भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिले और प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
राहुल परिहार की नियुक्ति पर युवा मोर्चा में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जेल में कैदियों के सुधार के लिए ठोस कदम उठाना रहेगा। इसके साथ ही वे जेल में योग, भजन और कीर्तन जैसे धार्मिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भी जेल प्रशासन से अनुरोध करेंगे। राहुल परिहार ने इस नियुक्ति के अवसर पर भसीन को याद करते हुए कहा कि उनकी दी हुई राजनीतिक शिक्षा से वे अपने काम के प्रति ईमानदार रहेंगे।
उन्होंने गृह मंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक राकेश सेन, दिव्या भसीन और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
संवाददाता – बीना बाघ