कोरोना महामारी के बाद से देशभर में दिल के दौरे के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। इसी क्रम में दिल्ली के शाहदरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ रामलीला के दौरान भगवान राम की भूमिका निभाते समय 56 वर्षीय सुशील कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह घटना शाहदरा के विश्वकर्मा नगर की है। सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और पिछले 35 वर्षों से रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाते आ रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील कौशिक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोक पत्र लिखा और उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया।