- श्री श्री महाभैरवाचारी साधक भैरव गौरव जी राजीव लोचन नगरी में कुंभ कल्प में हुआ आगमन।
रायपुर।तीन दिवसीय गुह्य काली यज्ञ कर छत्तीसगढ महतारी तथा भारत माता की समस्त संतानों के लिए जनकल्याण हेतु यज्ञ हवन का अयोजन किया गया है ,, जिसमें भैरव गौरव त्रिपाठी जी ने बताया कि छत्तीसगढ की पावन धरा में जहां भवानी जगदीश्वरी की पावन धरा पर तीन तीन शक्तिपीठ हैं और हमारे आराध्य प्रभु श्री रामलला का ननिहाल है कौशल राज है यहां भगवान श्री राजीव लोचन स्वयं विराज मान है
और कुलेश्वर नाथ त्रिवेणी संगम पर विराजमान है।
यह पावन भुमि में कुंभ कल्प में सम्मिलित होने से पूर्व वे एक साथ पांच शक्तिपीठ गुह्य काली नखतेश्वरी तारापीठ और कलकत्ता की काली पीठ और त्रिदेव की देव स्थली जगन्नाथ धाम पुष्कर जी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन की यात्रा से यहां सीधा छत्तीसगढ आगमन (आना) हुआ और उक्त यज्ञ हवन यहां सम्पूर्ण होना भगवती ईक्षा अनुरूप हुआ है जो कि शुभ संयोग संकेत हैं।
धर्मस्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने भी की गुरूदेव से भेंट तथा मंत्री जी की माता जी के गौलोक गमन पर पुण्य आत्मा की शांति हेतू किया भगवती के समक्ष किया निवेदन।