छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में अपने नए आवास में गृहप्रवेश किया, जो नवा रायपुर के सेक्टर 24 में स्थित है। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी मां का आशीर्वाद लेकर पूजा-अर्चना के साथ नए सीएम हाउस में प्रवेश किया। यह नया सीएम हाउस लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस आवास में रहने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने नए निवास को राज्य के 3 करोड़ लोगों का घर बताया, जिसमें आम जनता का स्वागत हमेशा खुला रहेगा। गृहप्रवेश के इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस भव्य आवास को 8 एकड़ में बनाया गया है, और इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में अन्य सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों के आवास भी निर्मित हो चुके हैं।