भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में एक बार फिर से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापामारी की है। इस बार छापा छत्तीसगढ़ के कौशलनार इलाके में मारा गया है। रतन दुबे की हत्या विधानसभा चुनाव के दौरान भरे बाजार में कर दी गई थी, और अब इस मामले में कुछ बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
यह घटना 4 नवंबर 2023 की है, जब भाजपा नेता रतन दुबे ग्राम कौशलनार के साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार कर रहे थे। अचानक बाजार में उनकी सरेआम हत्या कर दी गई थी, जिसने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सनसनी फैला दी। हत्या के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 11 दिसंबर 2023 को चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी, बड़ेनहोड़ पारा कोंगेरा निवासी 40 वर्षीय धनसिंग कोर्राम, ने पुलिस पूछताछ के दौरान यह कबूल किया था कि वह रतन दुबे की हत्या में शामिल था।
शुरुआत में इस जघन्य हत्या की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी। लेकिन बाद में फरवरी 2024 में इस मामले की गंभीरता और इसकी जड़ें नक्सल गतिविधियों से जुड़ी होने की संभावना को देखते हुए, यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया। एनआईए ने इस मामले की जांच को व्यापक रूप से शुरू किया और अब तक कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
पिछले कुछ महीनों में एजेंसी ने पहले ही धनसिंग कोर्राम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। एनआईए की इस ताजा छापामारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में कुछ और मुख्य आरोपी सामने आ सकते हैं और हत्या की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ सकती है।