रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दंतेवाड़ा जिले के दौरे के दौरान 167 करोड़ 21 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कुआकोंडा विकासखण्ड में 100 सीटर कन्या छात्रावास, दंतेवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 100 सीटर छात्रावास भवन, बारसूर में बुढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण और शंकनी-डंकनी नदी तट पर घाट निर्माण सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कुल मिलाकर, लोकार्पण और भूमिपूजन की कई योजनाओं में कन्या छात्रावास, आदिवासी बालक आश्रम, एनीकट, स्वास्थ्य केंद्र, सड़क और पुल निर्माण शामिल हैं।
भूमिपूजन के तहत आस्था विद्या मंदिर किरंदुल के लिए भवन निर्माण, जावंगा में स्वीमिंग पूल और जॉगिंग ट्रैक, गीदम में सामुदायिक भवन और पार्क निर्माण सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी बालक आश्रम और छात्रावास के निर्माण के कार्य भी सम्मिलित हैं।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।