रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसे ‘पश्चाताप यात्रा’ का नाम दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस ने अपनी पांच साल की शासनकाल में जनता के साथ जो अन्याय किया, यह यात्रा उसी का प्रायश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को माफ नहीं किया, जिसके कारण उन्हें अब चुनावों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़े।
इस यात्रा की शुरुआत 27 सितंबर, शुक्रवार को गिरौदपुरी से हुई है और यह 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी। कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने न्याय यात्रा के संदर्भ में कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सही ढंग से संभालने में असफल रही है। उन्होंने हाल ही में बलौदाबाजार में हुई हिंसा और कवर्धा में साहू समाज के तीन लोगों की हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी समाज सुरक्षित नहीं है। लखमा ने बताया कि यात्रा पहले बलौदाबाजार से निकाली गई है और आगे अन्य स्थानों से भी निकाली जाएगी, जो छत्तीसगढ़ में क्रांति लाएगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यात्रा की शुरुआत पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह छह दिन की यात्रा छत्तीसगढ़ के लिए एक क्रांति लेकर आएगी और वे सरकार की नाकामियों को आम जनता तक पहुंचाएंगे। बैज ने बीजेपी नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में झीरम जैसी कोई घटना नहीं हुई और ना ही कभी कलेक्टर या एसपी के कार्यालयों में आगजनी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ को अशांत करने का प्रयास कर रही है और इसे दूसरे मणिपुर बनाने की कोशिश कर रही है। बैज ने जोर देकर कहा कि विपक्ष मजबूत है और वे सरकार की हर नाकामी को जनता के सामने लाएंगे।