रायपुर। दैनिक श्रमिक मोर्चा ने माननीय विधि विधायी उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी से भेट कर 1948 धारा 3 (1) (ख) के अनुसार 5 साल में नियमानुसार होने वाली केंद्रीय न्यूनतम मजदूरी वृद्धि को छ. ग. में लागू करने का अनुरोध किया ज्ञात हो केंद्र सरकार 26/09/23 से न्यूनमत मजदूरी में वृद्धि कर चूंकि है, जो 1/10/23 से प्रभावशील है। इसके इतर 36 हजार बिना नियुक्ति पत्र, सम्बंधित विभाग से सीधे श्रम दर वेतन पाने वाले, श्रम सम्मान पात्र व प्राप्त कर्ताओं के हित मे तीन अलग अलग ज्ञापन भी सौंपा। न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि होने पर, सभी श्रेणी में 4 हजार से 45 सौ मासिक की अनुमानित वृद्धि संभव है, इससे मोदी गारेंटी में वेतन वृद्धि का वादा जिन रसोईया, मितानिन, स्कूल सफाई कर्मीयो से 50% वेतन वृद्धि का किया है वह सरलता से पूर्ण हो सकती हैं। वैक्सीन वाहकों और आगनबाडी कर्मियों को सयुक्त करने पर इनकी संख्या लगभग चार लाख होती है। इन समस्त न्यूनतम वेतन वालो को इससे लाभ होगा।
सुझाव ज्ञापन में श्रम सम्मान और मासिक वेतन का सँयुक्त भुगतान, वेतन के रूप में करने का आग्रह भी किया गया है। श्रम सम्मान शीर्ष को ई कुबेर वेतन भुगतान बना देने से लोक निर्माण, वन, सिंचाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अग्नि शमन सहित अनेकों विभागों में ईपीएफ़, ईएसआईसी पर होने वाले वार्षिक करोड़ो रूपये वित्तीय भार, राजस्व की बचत संभव है। यह राशि लगभग 250 करोड़ के लगभग होती है।
विदित हो बैक डोर एंट्री में दो प्रकार के कर्मचारी छत्तीसगढ़ के 54 से अधिक विभागों में तृतीय चतुर्थ श्रेणी के समकक्ष कार्यरत है। एक प्रकार जिसमे दैनिक वेतन भोगी सबंधित विभाग से सीधे कलेक्टर दर वेतन पाने वाले, नियुक्ति पत्र धारक लगभग 2 हजार कर्मचारी कार्यरत है। दूसरे प्रकार में बिना नियुक्ति पत्र वाले, सबंधित विभाग से सीधे श्रम दर वेतन पाने वाले, श्रम सम्मान पात्र व प्राप्त कर्ता लगभग 36 हजार कर्मचारी कार्यरत है। दैनिक वेतन भोगी का नियमितीकरण 8 फरवरी 2023 सुप्रीम कोर्ट निर्णय अनुसार संभव है। दैनिक श्रमिक ( बिना नियुक्ति पत्र ) का स्थाईकरण “माता कौशल्या योजना” के नाम से मध्य प्रदेश 2016 भांति संभव है। अनियमित कमिटी के शीघ्र गठन का अनुरोध मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखने का निवेदन मोर्चा ने किया। मंत्री महोदय ने ध्यान पूर्वक सभी विषयो, बातों को सुन कर तीनो ज्ञापन में कुछ टिप लिखते हुए यथा संभव कार्यवाही का आश्वासन दिया। यह मुलाकात भाजपा के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में की गई।प्रदेश के अजय त्रिपाठी, हीरा लाल ध्रुव, दिव्या सिंह ठाकुर, कुलदीप नामदेव, सजंय चंद्रा, आकाश सिन्हा, पंकज पांडे, विक्की दास, नीरज गायकवाड़, अमर जी, राघवेंद्र द्विवेदी, अंकित दीवान, रंजन गुप्ता, राजकुमारी देवांगन, विकास दास के निर्देश पर प्रवक्ता सत्यम शुक्ला एवं प्रदेश महासचिव आकाश दीप राठौर परमानंद पाल, कुणाल निर्मलकर, मुकेश साहू , भुवन रीगरी ने आभार व्यक्त किया ज्ञापन सौंपा।