अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा मणिकर्णिका एक्सपो 2024 का विमोचन किया गया…

रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा मणिकर्णिका एक्सपो 2024 का विमोचन आदरणीय विजय भैया के कर कमलों द्वारा किया गया। आगामी जुलाई महीने की 27 एवम 28 तारिक को अग्रसेन धाम में मणिकर्णिका एक्सपो का स्टॉल लगाया जाएगा जिसमे पूरे भारत से आए महिलाओं का स्टॉल रहेगा जिसमे कपड़ो में कई वरायटी के कलेक्शन देखने को मिलेंगे,वेडिंग कलेक्शन,केजुवल कलेक्शन,समर कुलेक्शन ,स्टाइलिश वेस्टर्न कलेक्शन, कुर्ती, साड़ी,घाघरा चुन्नी के स्टॉल रहेंगे।


साथ ही कस्मेटिक कलेक्शन,ज्वेलरी कलेक्शन , गिफ्ट आइटम, खादय पदार्थ में मिलिट , सोफ सुपारी चूर्ण के आयटम,फ्लावर पॉट कलेक्शन, तरह तरह के विभिन्न स्टॉल सभी प्रांत के लगाए जायेंगे। महिला मंडल के प्रभारी कैलाश मुरारका जी ने महिला मंडल को बधाई देते हुए कहा मणिकर्णिका का प्रचार प्रसार बहुत ही जोर शोर से करना है । आज कल मार्केट में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है नए नए चलन की वाराइटी आ गई है आधुनिकता के इस दौड़ में ज्यादा से ज्यादा अपने कार्यक्रम की पब्लिसिटी करना है।

महामंत्री ममता अग्रवाल जी ने बताया महिलाओं को स्व रोजगार देने के दृष्टिकोण से मणिकर्णिका एक्सपो स्टॉल लगवाए जा रहे है।अध्यक्ष माया मुरारका जी ने बताया कि रायपुर में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा प्रथम बार महिलाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म एक ही छत के नीचे दिया जा रहा है सम्पूर्ण आइटम सभी महिलाएं एक ही जगह से कार्य कर सकेंगे ,एवम कुछ विशेष लुभावने आकर्षक पुरुस्कार भी स्टॉल्स के लिए रखे जायेंगे।


प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की पूरे शहर में होर्डिंग लगवाए जायेंगे, सोशल मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया,माउथ पब्लिसिटी के द्वारा पूरे प्रांत के साथ राष्ट्रीय स्तर में भी पब्लिसिटी की जाएगी
मणिकर्णिका की सयोजीका बॉबी जैन ,संध्या अग्रवाल,रेशम अग्रवाल जी के पास अपना पंजीयन करवा सकते है।


आज के कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ,महिला मंडल प्रभारी कैलाश मुरारका जी ,कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल जी,अग्रसेन छात्रावाश के संचालक सुभाष अग्रवाल जी,युवा मंडल से राम अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष सौरभ,रामसागर पारा के सयोजक आयुष अग्रवाल ,युवती मंडल से शिवांगी अग्रवाल महिला मंडल से पधाधिकारी उपाध्यक्ष रचना अग्रवाल , निशा अग्रवाल ,संगीता मित्तल ,
राजकुमारी अग्रवाल ,संगठन मंत्री शशि अग्रवाल,
नीरू तायल , मंत्री सुनीता मुरारका , संजू अग्रवाल ,मीना अग्रवाल ,सुमन अग्रवाल , प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल प्रीति अग्रवाल , सभी मोहल्ले की सयोजिका , सह सयोजीका विशेष रूप से सभा में उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *