छत्तीसगढ़(Chhattisgarh)के बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम में मुस्लिम समाज और आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप सामाजिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल बन गया। इस रक्तदान शिविर में सभी धर्म और समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया। यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन आयोजन माना जा रहा है। इस कैंप में युवाओं ने विशेष उत्साह दिखाते हुए बारी-बारी से रक्तदान किया। पहली बार भोपालपट्टनम में इस पैमाने पर हुए रक्तदान की स्थानीय लोगों और अतिथियों ने जमकर सराहना की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस आयोजन को मानवता की मिसाल बताते हुए इसे सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता को बढ़ावा देने वाला कदम कहा। आयोजन की सफलता के लिए व्यापारी संगठन के अध्यक्ष प्रेम कुमार की पहल पर रक्तदाताओं के लिए फल, पानी और बिस्किट जैसी सुविधाओं का प्रबंध किया गया था।