रायपुर(Raipur)नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सभी नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने की है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग चुनाव कराने में 80 दिन लगते हैं, जबकि एक साथ चुनाव कराने से यह प्रक्रिया 35 दिनों में पूरी हो सकती है।
चुनाव की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि ऐलान एक साथ किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुनाव एक साथ ही हों। आरक्षण प्रक्रिया पर उन्होंने बताया कि यह सरकार की ओर से अंतिम कार्य था, जिसे पूरा कर लिया गया है। अब राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव तिथियों का ऐलान करेगा।
आगामी 9 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे।
संवाददाता – बीना बाघ