रायपुर(Raipur)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर दिवंगत पत्रकार स्व. मुकेश चंद्रकार के जीवनकाल और मृत्यु के बाद भी बहिष्कार करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि 29 अप्रैल 2024 को कांग्रेस ने बाकायदा बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के लेटरपैड पर पत्र जारी कर स्व. मुकेश चंद्रकार पर झूठे आरोप लगाते हुए उनका सार्वजनिक बहिष्कार करने की घोषणा की थी। सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में श्रीवास्तव ने कहा कि 4 जनवरी 2025 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, ने स्व. चंद्रकार की अंतिम यात्रा में शामिल होने की बजाय अपने कार्यक्रमों में व्यस्त रहकर संवेदनहीनता दिखाई।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक सच्चे पत्रकार का अपमानित और बहिष्कृत करने का काम किया, जो लोकतंत्र और पत्रकारिता के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है।
बस्तर गमगीन, कांग्रेस जश्न में डूबी
श्रीवास्तव ने कहा कि जब पूरा बस्तर शोक में डूबा था, तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर में लड्डुओं से तौलने, आतिशबाजी और जश्न में शामिल थे। वहीं, स्व. चंद्रकार के अंतिम संस्कार में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था।
भाजपा सरकार का न्याय दिलाने का वादा
भाजपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के बैंक खाते सील कर दिए गए हैं और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का आश्वासन दिया गया है।
श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार, जो इस हत्या के मुख्य आरोपी हैं, को पार्टी से निष्कासित तक नहीं किया गया है। उन्होंने कांग्रेस से पत्रकार स्व. मुकेश चंद्रकार का अपमान करने के लिए माफी मांगने की भी मांग की।
संवाददाता – बीना बाघ