रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के मीडिया सलाहकार रहे रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। रुचिर गर्ग, जो पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आए थे, अब पार्टी छोड़ने के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है।
इस घटनाक्रम पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब जहाज डूबने को होता है, तो पक्षी उड़ने लगते हैं।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में लोग व्यवस्थाओं के लिए जुड़ते हैं, जो घोटालों में तब्दील हो जाती हैं, जबकि भाजपा विचारधारा के लिए जानी जाती है।
गर्ग, जो भूपेश बघेल की कोर टीम का हिस्सा रहे थे, ने पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी। हाल ही में उन्हें दक्षिण विधानसभा चुनाव की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थता जताई।
गौरतलब है कि 2018 में गर्ग ने पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। उन्हें कांग्रेस में गोपनीय तरीके से लाया गया था, और उस समय उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं की चर्चा थी। हालांकि, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
संवाददाता – बीना बाघ