रायपुर(Raipur)मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरियाबंद जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने देवभोग को 36 गांवों से जोड़ने वाले बेलाट नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की। पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी की मांग पर यह ऐलान किया गया। इसके साथ ही धवलपुर, जिडार, जुगाड़ और पीपरछेड़ी में 10 करोड़ रुपए की लागत से चार सर्वसुविधायुक्त छात्रावासों के निर्माण का भी वादा किया।
मुख्यमंत्री ने सुपबेड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और किडनी से जुड़ी अनसुलझी समस्याओं पर रिसर्च शुरू करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस दिशा में विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से संपर्क किया जा चुका है। जिले में अनुकंपा नियुक्ति और आंगनबाड़ी रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
अब तक 50 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है और 206 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। लाभान्वित हितग्राहियों और नवनियुक्त आंगनबाड़ी कर्मियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए “थैंक यू सीएम सर” कहा।
संवाददाता – बीना बाघ