रायपुर(Raipur)बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इस मामले को लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। प्रेस क्लब ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए आरोपियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। प्रेस क्लब ने मांग की कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और उनके हितों की रक्षा के लिए विशेष कानून बनाए जाएं। इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
संवाददाता – बीना बाघ