रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ की जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दुर्ग-कुम्हारी टोल टैक्स को समाप्त करने और टोल नाका बंद करने की मांग उठाई थी। इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर निवेदन किया था।
सांसद की इस मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रायपुर-दुर्ग कुम्हारी टोल नाका को बंद करने का आदेश जारी किया।
इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें इस मार्ग पर टोल शुल्क नहीं देना होगा। जनता ने इस फैसले के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
संवाददाता – बीना बाघ