रायपुर(Raipur)देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की।
इस अवसर पर स्व. डॉ. सिंह के निधन पर आयोजित अरदास और शांति पाठ में शामिल होकर उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा भी उपस्थित थे।
संवाददाता – बीना बाघ