रायपुर(Raipur)महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के रामनगर में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 4729 प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजवाड़े ने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके कुशल नेतृत्व और सुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए याद किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी कवि, संपादक, और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ होने के साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका योगदान अद्वितीय है, और छत्तीसगढ़ राज्य उनकी देन है, जो आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जानकी स्व-सहायता समूह को 100 शटरिंग प्लेट प्रदान की गईं, ताकि समूह की महिलाओं को निर्माण कार्यों में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश में “सुशासन दिवस” का आयोजन किया गया। इस दौरान, उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण, कविताओं का पाठ, और सुशासन के संकल्प के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संवाददाता – बीना बाघ