रिपोर्टर :- कंचन यादव
रायपुर :- 7 जून को देर रात लगभग 3 बजे रायपुर जिले के अंतर्गत पुलिस थाना आरंग क्षेत्र में स्थित महानदी पुल के पास समाज विरोधी तत्वों द्वारा सहारनपुर उत्तरप्रदेश के तीन मुस्लिम युवक चाँद खान, गुड्डू खान, और सद्दाम खान को घेर लिया गया और गौवंश तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें अमानवीय ढंग से मारपीट करके पुल के नीचे फेक दिया गया परिणामस्वरूप चाँद खान और गुदडूखान की मृत्यु हो गई तथा सद्दाम खान का उपचार चल रहा है।
जिसकी हालत काफी गंभीर है। उक्त भयावह घटना के कारण राज्य के मुस्लिम समुदाय में आकोश का माहौल निर्मित हो गया है। स्पष्ट रूप से यह परिलक्षित हो रहा है कि उक्त घटना को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया गया है यदि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही कर उन्हे कठोर दण्ड से दण्डित नहीं किया जाता है और इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्तिपर रोक लगाये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा तत्काल आवश्यक कदम नहीं उठाया जाता है तो ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से आपसी साम्प्रदायिक सद्भाव एवं गंगा जमुनी तहजीब खतरे में आ जाएगा।उका अमानवीय एंव गंभीर अपराधिक घटना की निंदा राज्य के अधिकांश बुद्धजीवियों और सामाजिक संगठनों सहित मुस्लिम समाज रायपुर भी घोर निंदा करते हुए राज्य शासन से विषयान्तर्गत मांग कर रही है।
कि मृतक परिवार को 1-1 करोड़ मुआवजे के रूप में दिया जाने एवं घायल व्यक्ति को 50 लाख रूपये मुआवजे में दिया जावेनिवेदन है कि राक्षम अधिकारियों की टीम गठित कर मामले में निष्पक्ष जाँच एंव दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने तथा राज्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाये जाने हेतु त्वरित गति से विधि सम्यक समग्र कार्यवाही की जाये। अन्यथा की स्थिति में राज्य के मुस्लिम समाज के लोग तद्सम्बंध में लोकतांत्रिक ढंग से आआंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे ।