नई दिल्ली: बिजली चोरी और अनियमितता की जांच के दौरान दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में आरोपित अवर अभियंता समरजीत को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता ने निलंबित कर दिया है।
डासना स्थित उस्मान कॉलोनी निवासी कासिम के घर बिजली चेकिंग के बाद अभियंता ने रिपोर्ट में देरी की और राजस्व निर्धारण में भी नियमों का पालन नहीं किया। जांच के दौरान रिश्वत मांगने की दो ऑडियो क्लिप सामने आईं। इसके बाद अभियंता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश दिया गया।
निजीकरण के विरोध में काला दिवस मनाएंगे विद्युतकर्मी
बिजली वितरण के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी एक जनवरी 2025 को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। संघर्ष समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। आगामी दिनों में गोरखपुर, झांसी और प्रयागराज में विद्युतकर्मियों की पंचायतें आयोजित होंगी।
संघर्ष समिति के संयोजक शेर सिंह त्यागी ने कहा कि निजीकरण के किसी भी स्वरूप को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस आंदोलन में इंजीनियर, संविदा कर्मी और अन्य कर्मचारी एकजुट होकर भाग लेंगे। एक जनवरी को इसे “काला दिवस” के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है।
संवाददाता – बीना बाघ