रायपुर(Raipur)21 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर 2024 को प्रदेश के सभी स्कूलों में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए हैं।
राज्य सरकार ने इस दिन को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 से 24 दिसंबर 2024 तक ‘वीर बाल दिवस’ के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में वीरता और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित करना है।
26 दिसंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में चित्रकारी, निबंध लेखन, कहानी सुनाना, कविताएं, वाद-विवाद, डिजिटल प्रस्तुतियां और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
संवाददाता – बीना बाघ