रायपुर(Raipur)20 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती (21 दिसंबर) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा किसानों के अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी थे और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलनों को मजबूत करने और जनजागरण के लिए विशेष योगदान दिया।
साय ने यह भी कहा कि पंडित सुंदरलाल ने ग्रामीण छत्तीसगढ़ में व्याप्त अंधविश्वास, छुआछूत और रूढ़िवाद जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अनवरत प्रयास किए। उनका देश की स्वतंत्रता और छत्तीसगढ़ के सामाजिक विकास में दिया गया योगदान सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
संवाददाता – बीना बाघ