नई दिल्ली/रायपुर(Raipur) रायपुर-दुर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने और क्षेत्र की यातायात संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा की वैध अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसे अब भी संचालित किया जा रहा है। यह न केवल अवैध है, बल्कि इससे स्थानीय जनता को भारी असुविधा और जाम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने की मांग की।
सांसद ने रायपुर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री के समक्ष निम्नलिखित मांगें रखीं:
1. रिंग रोड नं. 01 (एनएच-53) के सर्विस रोड को चौड़ा करना: इसे 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर किया जाए।
2. एक्सप्रेस हाईवे का हस्तांतरण: रायपुर रेलवे स्टेशन से एनएच-30 जंक्शन तक बने एक्सप्रेस हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपा जाए।
3. ग्रेड सेपरेटर का निर्माण: एनएच-30 (शदाणी दरबार) और कमल विहार चौक के जंक्शनों पर ग्रेड सेपरेटर बनाए जाएं।
4. इंटरचेंज सुविधा का निर्माण: रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे के अभनपुर-राजिम-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग 130C के क्रॉसिंग पॉइंट पर इंटरचेंज की सुविधा दी जाए।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और यातायात दबाव के कारण जाम और दुर्घटनाओं की समस्या गंभीर हो गई है। तेलीबांधा रिंग रोड जैसे प्रमुख चौकों पर यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि शहर के बाहर एक्सप्रेसवे और इंटरचेंज सुविधाओं का विकास होने से यातायात सुगम होगा और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।
उन्होंने नितिन गडकरी से आग्रह किया कि रायपुर को आधुनिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए इन प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए।
संवाददाता – बीना बाघ