बालोद: बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बालोद जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
संवाददाता – बीना बाघ