रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश सह प्रभारी जरीता लेफ्टलांग, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया, धनेन्द्र साहू, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, कांग्रेस विधायक दल के सचिव अमित पांडेय, और कांग्रेस के अन्य प्रमुख विधायकों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई।
अन्य उपस्थित प्रमुख नेताओं में मोहन मरकाम, प्रेमसाय सिंह टेकाम, अमरजीत भगत, गुरू रुद्र कुमार, अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक अमितेष शुक्ल, अरुण वोरा, गुरुमुख सिंह होरा, और नोबेल वर्मा शामिल थे।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायकों भोलाराम साहू, इंद्रशाह मंडावी, सावित्री मंडावी, विक्रम मंडावी, यशोदा नीलांबर वर्मा, कुंवर सिंह निषाद, संगीता सिन्हा, अंबिका मरकाम, द्वारिकाधीश यादव, दिलीप लहरिया, उत्तरी गणपत जांगड़े, शेषराज हरवंश, विद्यावती सिदार, अटल श्रीवास्तव, बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, राघवेंद्र सिंह, चतुरी नंद, फूलसिंह राठिया, कविता प्राणलहरे, संदीप साहू, जनक ध्रुव, ओंकार साहू, इंद्र साव, और हर्षिता स्वामी बघेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी राजनीतिक दिशा को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
संवाददाता – बीना बाघ