रायपुर(Raipur) रायपुर, धमतरी, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में स्थित राइस मिलों का खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज निरीक्षण किया गया। इस दौरान आर.टी. राईस मिल, जिसके प्रोपराइटर प्रमोद जैन हैं, पर विधिक कार्रवाई की गई।
आर.टी. राईस मिल ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन तो कराया था, लेकिन अनुमति एवं अनुबंध का निष्पादन नहीं कराया गया था। साथ ही, शासकीय धान का उठाव भी नहीं किया जा रहा था। इन नियमों के उल्लंघन के चलते औचक निरीक्षण के बाद यह कार्रवाई की गई।
संवाददाता – बीना बाघ