कोण्डागांव:छत्तीसगढ़ में पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधानों और विभागीय निर्देशों के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जिले की ग्राम पंचायतों के वार्ड, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के पदों का आरक्षण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस प्रक्रिया के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर अधिसूचना जारी कर दी है। आरक्षण प्रक्रिया 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
17 दिसंबर 2024: ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंचों का आरक्षण जनपद पंचायत कोण्डागांव, माकड़ी, फरसगांव, केशकाल और बड़ेराजपुर के सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से होगा।
19 दिसंबर 2024: जिला पंचायत सदस्यों और जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह प्रक्रिया नियमानुसार सार्वजनिक रूप से संपन्न की जाएगी।
संवाददाता – बीना बाघ