बलौदाबाजार: बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। 10 जून को हुई इस घटना के आरोपियों पर बयान देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विवाद को हवा दे दी है। डॉ. डहरिया ने इस मामले में शामिल सतनामी समाज के लोगों को ‘फ्रीडम फाइटर’ यानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताते हुए उनकी रिहाई की मांग की है।
डॉ. डहरिया का कहना है कि सतनामी समाज लंबे समय से कांग्रेस का समर्थन करता रहा है, लेकिन भाजपा सरकार उन्हें लगातार उपेक्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग सही उद्देश्य के लिए संघर्ष कर रहे थे और उन्हें सम्मानपूर्वक रिहा किया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार जानबूझकर सतनामी समाज और कांग्रेस समर्थकों को निशाना बना रही है।
पूर्व मंत्री ने कवर्धा कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उस मामले में आरोपियों को रिहा किया जा सकता है, तो बलौदाबाजार के निर्दोष लोगों के प्रति भी सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। डॉ. डहरिया ने बलौदाबाजार में कांग्रेस के संविधान रक्षा अभियान के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा में शामिल सतनामी समाज के लोगों को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ करार देते हुए कहा कि उनके साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संवाददाता – बीना बाघ