रायपुर(Raipur) में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आगमन हुआ। वे साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित “जनादेश पर्व” नामक सरकारी कार्यक्रम का हिस्सा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। कार्यक्रम के बाद नड्डा भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएंगे, जहां वे स्मृति मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही वे भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। स्थानीय नेताओं ने संगठन से संबंधित रिपोर्ट तैयार की है, जिसे वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा, 14 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का रायपुर आगमन प्रस्तावित है। वे बस्तर में आयोजित बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के साथ नक्सल ऑपरेशन से संबंधित एक बैठक करेंगे।
संवाददाता – बीना बाघ