कोरबा में विकास कार्यों को मिली रफ्तार, 1.11 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर(Raipur) कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेज़ी से प्रगति पथ पर हैं। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि सुशासन की सरकार के तहत प्रत्येक वार्ड में 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के कार्य एक साथ प्रारंभ हो रहे हैं। सरकार के एक साल पूरे होने के बाद, अगले चार वर्षों में वार्डों को समस्यामुक्त और सुविधासंपन्न बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री देवांगन ने कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर में आयोजित कार्यक्रम में चार वार्डों के लिए 1.11 करोड़ रुपये के 12 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलापट्टिका अनावरण किया।

विकास की तेज़ गति पर जोर

मंत्री देवांगन ने कहा कि कोरबा शहर की तेज़ी से बढ़ती रफ्तार के साथ ही विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद से ही वार्डों और मोहल्लों में अधूरे कार्यों को पूरा करने पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 32 में तीन नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शुरू किया जा रहा है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में महिलाओं ने जताया आभार

डिंगापुर में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड की महिलाओं ने मंत्री देवांगन का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की लंबे समय से मांग थी, वे अब जाकर पूरी हो रही हैं।

भूमिपूजन किए गए कार्य

1. वार्ड क्रमांक 29 पोड़ीबहार में सीसी रोड निर्माण (10 लाख)

2. वार्ड क्रमांक 31 दादर बांसवाड़ी सामुदायिक भवन (10 लाख)

3. वार्ड क्रमांक 31 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सांस्कृतिक मंच (5 लाख)

4. वार्ड क्रमांक 32 सतनाम नगर सामुदायिक भवन (10 लाख)

5. वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती सीसी रोड (10 लाख) 6. वार्ड क्रमांक 33 नाली निर्माण (5 लाख)

7. वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर व रिश्दी में तीन आंगनबाड़ी केंद्र (12-12 लाख)

8. वार्ड क्रमांक 31 दादरखुर्द सीसी रोड (10 लाख)

9. वार्ड क्रमांक 32 संस्कार स्कूल के सामने सामुदायिक भवन (10 लाख)

10. वार्ड क्रमांक 32 रिश्दी बाजार मुक्तिधाम (5 लाख) इस अवसर पर पार्षद, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *