एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का रद्द होना सरकार की नाकामी

रायपुर(Raipur)08 दिसम्बर 2024: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने में असमर्थता जाता दी जिसके चलते केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से मेजबानी रद्द कर दी हैं। यह छत्तीसगढ़ का अपमान हैं 3 महीने में सरकार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी नहीं कर पायी।असल बात यह है कि इस खेल प्रतियोगिता में देशभर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले आदिवासी एवं उनके परिजन छत्तीसगढ़ आते तो भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी चरित्र सामने आ जाता। बीते 12 महीने से जिस प्रकार से आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं उनके जल जंगल जमीन पर कब्जा करने की षड्यंत्र रचा किया जा रहा है।

आदिवासियों के विरोध के बावजूद हसदेव की जंगलों की कटाई की जा रही हैं। बस्तर में निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है। इन घटनाओ से इससे घबराई सरकार ने पोल खुलने की डर से मेजबानी से ही इनकार कर दिया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी वर्ग से हैं और भाजपा में कई आदिवासी विधायक हैं एकलव्य आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का रद्द होना भाजपा का आदिवासी विरोधी होने का प्रमाण है बीजेपी नहीं चाहती कि आदिवासी वर्ग के खेलकूद का आयोजन हो आदिवासियों की संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार को बढ़ावा मिले।

भाजपा की सरकार ने प्रदेश में होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को तो पहले ही बंद कर दिया है विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन भी नहीं किया और अब एकलव्य आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी रद्द करना भाजपा सरकार की नाकामी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताना चाहिए आखिर वह किन के दबाव में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता नहीं करने का फैसला किए हैं।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *