रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फैसले की घोषणा की। यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा ट्रेन अग्निकांड और उसके बाद हुए दंगों पर आधारित है।
फिल्म विवादों में घिरी
विक्रांत मैसी अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह विवादों में है। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत को धमकियां तक मिल चुकी हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है।
पीएम मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि “एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है।” सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पीएम ने इस फिल्म को तथ्यों को उजागर करने वाला बताया। उनका कहना है कि आम जनता को सच्चाई तक पहुंचाने का यह एक प्रभावी तरीका है।
संवाददाता – बीना बाघ