CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित, देखिए टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची

रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र के कोसमंदी गांव के निवासी रविशंकर वर्मा ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। उनके पिता बालकृष्ण वर्मा किसान हैं, जबकि माता योगेश्वरी साहू गृहिणी हैं।

रविशंकर वर्मा पहले नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। 2021 में सीजीपीएससी के माध्यम से रोजगार अधिकारी के रूप में चयनित होने के बाद वह छत्तीसगढ़ लौट आए। वर्तमान में वह कोरिया जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उनके परिवार में बड़े भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं और दो बहनें शिक्षिका हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

टॉप-10 सूची और वर्ग विभाजन

इस बार के टॉप-10 अभ्यर्थियों में छह पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। इनमें पांच अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से और पांच सामान्य वर्ग से हैं।

परीक्षा का विवरण

राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 17 सेवाओं के लिए कुल 242 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। मुख्य परीक्षा 24 से 27 जून तक आयोजित हुई थी, जिसमें 3,597 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा के आधार पर 703 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया। साक्षात्कार 18 से 28 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित हुए, जिसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किए गए।

रविशंकर की शिक्षा

रविशंकर ने अपनी शुरुआती शिक्षा कोसमंदी गांव के शासकीय स्कूल में पूरी की, जहां उन्होंने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने रायपुर के कालीबाड़ी स्कूल से नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने एनआईटी रायपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।

टॉप-10 अभ्यर्थियों की सूची

1. रविशंकर वर्मा – प्रथम स्थान

2. मृणमयी शुक्ला – दूसरा स्थान

3. आस्था शर्मा – तीसरा स्थान

4. किरण राजपूत – चौथा स्थान

5. नंदिनी – पांचवां स्थान

6. सोनल यादव – छठा स्थान

7. दिव्यांश सिंह चौहान – सातवां स्थान

8. सशांक कुमार – आठवां स्थान

9. पुणीत राम – नौवां स्थान

10. उत्तम कुमार – दसवां स्थान

मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इन युवा अधिकारियों के कंधों पर छत्तीसगढ़ के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने भविष्य के लिए सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *