रायपुर(Raipur) कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए कलेक्टर सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। उन्होंने नशीली दवाओं और सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएं।
डॉ. सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस को मिलकर नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखने और नियमित जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, नशाखोरी के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करने पर जोर दिया, ताकि समाज को इस बुरी लत से बचाया जा सके। बैठक में एसएसपी संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिनाश मिश्रा और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ