रायपुर(Raipur) जिला सहकारी बैंक में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान NSUI जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर प्रदेश की सबसे बड़ी और पुरानी वित्तीय संस्थाओं में से एक है। यह बैंक लाखों किसानों की मेहनत की कमाई और उनके करोड़ों रुपए के शेयर को सुरक्षित रखने का दावा करता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बैंक के ही अधिकारियों द्वारा इस विश्वास का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये का गबन किए जाने का मामला सामने आया है।
प्रशांत गोस्वामी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब बैंक के कर्मचारी ही इसे लूटने में शामिल होंगे, तो बाहरी चोर और डकैतों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला किसानों और आम जनता के आर्थिक हितों से जुड़ा है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यक है।
NSUI ने चेतावनी दी कि यदि इस घोटाले के दोषियों को कानून के दायरे में नहीं लाया गया और पीड़ित किसानों का पैसा वापस नहीं किया गया, तो संगठन उग्र प्रदर्शन करेगा और इसके परिणामस्वरूप जो भी स्थिति उत्पन्न होगी, उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
संवाददाता – बीना बाघ