रायपुर(Raipur) जिले में खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात 9 हाईवा वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई अभनपुर इलाके में की गई, जहां 7 हाईवा अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे, जबकि 2 हाईवा नवा रायपुर से मुरुम ले जा रहे थे। यह अभियान रायपुर कलेक्टर के आदेश और खनिज विभाग के उप संचालक के.के. गोलघाटे के निर्देश पर संचालित हुआ।
कार्रवाई का नेतृत्व खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा ने किया, जिसमें टीम ने अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए। जब्त किए गए वाहन गरियाबंद जिले से रेत और नवा रायपुर से मुरुम का अवैध परिवहन कर रहे थे। पकड़े गए वाहनों को पुलिस चौकी उपरवारा के सुपुर्द किया गया। ये वाहन मुख्यतः बेमेतरा, रायपुर और दुर्ग जिलों के पंजीकृत हैं।
जब्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर:-
CG 04 NW 5583
CG 04 PB 9982
CG 04 PS 3972
CG 04 3971
CG 25 M 4501
CG 22 T 9722
CG 97 CE 5668
CG 07 BR 6343
CG 25 M 3396
टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में वीरेंद्र बेलचंदन, सैनिक रूपेश चंद्राकर, राजू बर्मन, गोलू वर्मा और जितेंद्र केशरवानी ने अहम भूमिका निभाई।
अभनपुर में लंबे समय से अवैध खनन:
अभनपुर क्षेत्र में रेत और मुरुम के अवैध उत्खनन व परिवहन का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में है। आरोप है कि इस कारोबार में जनप्रतिनिधियों और खनिज माफियाओं की मिलीभगत के चलते यह गतिविधियां संचालित हो रही थीं। हालांकि, जनाक्रोश के बढ़ने पर खनिज विभाग ने सक्रिय होकर यह कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन के बाद खनन माफियाओं को एक स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और खनिज विभाग सतर्क और सक्रिय है।
संवाददाता – बीना बाघ