रायपुर(Raipur) स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को मनेंद्रगढ़ के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने रतनपुर, बरदर, खड़गंवा और बड़ाबाजार केंद्रों का निरीक्षण कर वहां चल रही धान खरीदी प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान किसानों को दी जा रही सुविधाओं की स्थिति का भी मूल्यांकन किया।
मंत्री जायसवाल ने धान बेचने आए किसानों को माला पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने केंद्रों पर मौजूद समिति प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की निर्धारित सीमा में ही धान खरीदी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी केंद्र में निर्धारित सीमा से कम धान खरीदी की शिकायत मिली, तो संबंधित समिति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता – बीना बाघ