भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कांग्रेस पर हमला: भूपेश बघेल से बिटकॉइन मामले पर जवाब देने की मांग

रायपुर(Raipur) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले को लेकर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस घोटाले के तार महाराष्ट्र कांग्रेस और छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं। श्रीवास्तव ने सवाल उठाया कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का नाम इस मामले में आने और छत्तीसगढ़ में कार्रवाई होने के बाद भूपेश बघेल की भूमिका पर क्यों न सवाल उठाए जाएं।

भूपेश बघेल के रिश्तों पर सवाल
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेत्री ने भी खुलासा किया है कि बिटकॉइन घोटाले में शामिल गौरव मेहता के भूपेश बघेल से संबंध थे। महादेव ऐप और अन्य आर्थिक अपराधों में भूपेश सरकार के अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से जुड़े होने के तथ्य पहले ही सामने आ चुके हैं।

भ्रष्टाचार के आरोप और बेल का सवाल
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कई करीबी अधिकारी और नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं। उन्होंने सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई और एजाज ढेबर जैसे नामों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी मामलों में बघेल का संरक्षण स्पष्ट रूप से दिखता है।

भाजपा का तीखा प्रहार
श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार प्रदेश के राजस्व पर डाका डालने का काम करती रही है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस, खासकर भूपेश बघेल, इस मामले में प्रदेश की जनता को जवाब दें।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल और प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े व अमरजीत छाबड़ा भी उपस्थित रहे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *