बस्तर: बस्तर कांकेर क्षेत्र में किसानों के लिए ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ पर फसल, रकबा और पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है। यह निर्णय उन कृषकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिनका कैरीफॉरवर्ड या पंजीयन पूर्व वर्ष की तुलना में अधूरा रह गया था।
इसके अंतर्गत राजस्व ग्राम, वनाधिकार पट्टा, वनग्राम और असर्वेक्षित ग्राम के किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। इसके साथ ही संस्थागत, रेगहा, बटाईदार, लीज और डुबान क्षेत्र के किसानों के लिए भी कैरीफॉरवर्ड पंजीयन पूरा करने हेतु अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है।
संबंधित विभाग द्वारा किसानों को समय रहते अपना पंजीयन पूरा करने का आग्रह किया गया है ताकि वे सभी योजनाओं का लाभ ले सकें।
संवाददाता – बीना बाघ