रायपुर(Raipur) 21 नवंबर 2024; प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा से अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं।भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में 24×7 अपराध हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में ही बीते 80 दिनों में 30 मर्डर और 40 बलात्कार की घटना हुई है यानी हर दूसरे दिन बलात्कार हर तीसरे दिन एक हत्या हो रही है। इन 80 दिनों में 23 हत्या 20 हत्या के प्रयास, 40 बलात्कार, 6 धोखाघड़ी, 20 बलवा के और 250 चोरी मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कई मामले ऐसे हैं जिसमें पीड़ित पक्ष का एफआईआर दर्ज नही किया गया है। पूरे प्रदेश में इसी गति से आपराधिक घटनाएं हो रही है। 12 महीने की भाजपा सरकार में हजारों बलात्कार, गैंग रेप , हत्या, लूट, सामूहिक हत्या, चाकूबाजी, आगजनी, ठगी की घटनाएं हुई है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता में इतना डर का माहौल है कि लोग सूर्यास्त होने के पहले सुरक्षित घर पहुंचने की विनती भगवान से करते हैं। अपराधी हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे हैं। सुबह दोपहर शाम रात बाजार में स्कूल में ऑफिस में सड़क में कहीं भी आम जनता के ऊपर हमला कर रहे हैं। शराब खोरी नशा खोरी बे इंतेहा बढ़ गई है और सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी हुई है। प्रदेश में जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं हो रही है ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश को पछाड़ देगी। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में आपराधिक घटनाएं डबल गति से बढ़ी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला जयपुर से लेकर मुख्यमंत्री निवास राजधानी में भी जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। गृह मंत्री विजय शर्मा के कवर्धा जिला में तो लगातार घटनाएं हो रही है। प्रदेश का हर शहर, हर गांव अपराधियों के आतंक से थर्रा रहा है।
संवाददाता – बीना बाघ