प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खालसा स्कूल में कीर्तन दरबार में मत्था टेका

रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल प्रांगण में आयोजित गुरुनानक जयंती के प्रकाश पर्व में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कीर्तन दरबार में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पवित्र दिन पर सिख समुदाय के बीच आकर वे अत्यंत प्रसन्नता अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव का जीवन न केवल सिख समुदाय के लिए बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायक है। उनके वचनों में सामाजिक एकता और समतामूलक समाज के निर्माण पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिख समाज का इतिहास गौरवशाली और समृद्ध है। धर्म के प्रति समर्पण और सेवा की भावना इस समाज की विशेष पहचान है।

मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के साहसिक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह, ने धर्म बदलने के दबाव के बावजूद अपनी आस्था पर अडिग रहते हुए शहादत दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बलिदान को सम्मानित करते हुए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

इस कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, भूपेंद्र सवन्नी, मनमोहन चावला और गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *