कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विमान में मंगलवार को अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह महाराष्ट्र के चिखली में आज चुनावी सभा को संबोधित नहीं कर सके और इस कारण उन्होंने किसानों से माफी मांगी है। राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि वह महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं को समझना चाहते थे, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण वहां पहुंचने में असमर्थ रहे। इस वजह से उन्हें किसानों से मिलने का अवसर नहीं मिल पाया। वीडियो में उन्होंने कहा, “नमस्कार, मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूं।
आज मुझे चिखली आकर सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण मैं नहीं आ पाया।
”उन्होंने कहा, “मुझे मालूम है कि महाराष्ट्र में किसानों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को उचित मूल्य नहीं दे रही है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों का ध्यान रखेगी और आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी।”
इससे पहले राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के समर्थन में वायनाड गए थे, जहां प्रियंका कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ रही हैं। राहुल गांधी ने वहां की एक रैली में सफेद बनियान पहनी थी, जिसके पीछे “आई लव वायनाड” लिखा हुआ था। प्रियंका गांधी ने इस दौरान नीली साड़ी पहन रखी थी। राहुल गांधी ने कहा, “मैं प्रियंका गांधी को चुनौती देना चाहूंगा कि वह वायनाड को दुनिया का सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाएं। मैं इस दिशा में मदद कर रहा हूं और इससे वायनाड के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।”
संवाददाता – बीना बाघ