रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ के रायपुर में दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग पूरी हो गई है, जिसमें 19 मशीनें डिफेक्टिव पाई गईं। इन मशीनों को रिजेक्ट कर दिया गया है और अब इनका 13 नवंबर को होने वाले मतदान में उपयोग नहीं होगा। कमीशनिंग का कार्य सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में संपन्न हुआ, जहां जिला प्रशासन को 1523 ईवीएम मशीनें मिलीं। इनमें 719 बैलेट यूनिट (BU), 379 कंट्रोल यूनिट (CU) और 425 वीवीपैट मशीनें हैं।
कमीशनिंग के दौरान, हैदराबाद से आए दो इंजीनियरों की टीम ने सभी मशीनों की बारीकी से जांच की। जांच में 5 बैलेट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट मशीनें डिफेक्टिव पाई गईं, जिन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है। इन मशीनों को चुनाव में उपयोग नहीं किया जाएगा और इन्हें स्ट्रांग रूम में सील करके सुरक्षित रख दिया गया है। स्ट्रांग रूम को पोलिंग बूथों के लिए मतदान दलों को रवाना करने के दिन खोला जाएगा।
उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे के अनुसार, कमीशनिंग का कार्य 5 से 7 नवंबर तक चला। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपोल का आयोजन भी किया गया। मॉकपोल के दौरान, कमीशनिंग में सही पाई गई कुछ मशीनों पर एक-एक वोट डालकर उनका परीक्षण किया गया। हालांकि, इन मशीनों का भी चुनाव में उपयोग नहीं किया जाएगा, ताकि निष्पक्षता बनी रहे।
संवाददाता – बीना बाघ