अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस संचार सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर दिया तीखा जवाब

रायपुर(Raipur) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की कमजोर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता अब विचलित होकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता रायपुर दक्षिण में सक्रिय नहीं हैं और इसीलिए उन्हें वहां की वास्तविक स्थिति का पता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता और संगठन पूरी ताकत के साथ भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता रायपुर दक्षिण के चुनाव में भाजपा की एक गुट की सक्रियता का आधारहीन और गलत दावा कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसियों से जमीन पर जाकर सच्चाई का सामना करने की चुनौती दी। अग्रवाल ने बताया कि रायपुर दक्षिण में पूर्व विधायक और भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कई भाजपा नेता, जैसे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लखन लाल देवांगन, भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत आदि मंडलों की कमान संभाल रहे हैं।

अग्रवाल ने कांग्रेस को यह भी याद दिलाया कि उनके महापौर एजाज ढेबर और टिकट के दावेदार रहे प्रमोद दुबे तथा कन्हैया अग्रवाल चुनावी रैलियों से दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन हारे हुए मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया है जो 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी सीटें भी नहीं बचा सके थे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *