रायपुर(Raipur) रायपुर के फाफाडीह क्षेत्र की गली नंबर 01 स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स के आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम और निजी प्लांटों की करीब 15 दमकल वाहनों को लगभग 50 से अधिक बार मौके पर आना पड़ा। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दमकल कर्मियों ने इस आग पर नियंत्रण पा लिया। हालांकि, तीन दमकल वाहन अब भी इलाके को ठंडा करने के लिए कार्यरत हैं।
किराया भंडार के इस गोदाम में रखा हुआ पुराना कबाड़ पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को सकरी गलियों में खड़ी वाहनों के कारण गोदाम तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह घटना एक रिहायशी इलाके में स्थित इस कमर्शियल गोदाम में हुई, जिसने सुरक्षा प्रबंधन और आग से बचाव के उपायों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात है, और देवेंद्र नगर थाना इस मामले की जांच में जुटा हुआ है।
संवाददाता – बीना बाघ