हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “हरदोई में हुई इस सड़क दुर्घटना ने मन को व्यथित कर दिया है। इसमें कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस गहरे दुख को सहने की शक्ति दे और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।” प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता में जुटा हुआ है।
संवाददाता – बीना बाघ