छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2024 पर आकर्षक बागवानी प्रदर्शनी

रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2024 के अवसर पर संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी द्वारा फसल विविधीकरण पर आधारित एक आकर्षक और जीवंत प्रदर्शनी तैयार की गई है। विभाग के स्टॉल में उच्च गुणवत्ता वाले फल, फूल, सब्जी, औषधीय पौधे और प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे जैम, सॉस, आचार आदि उपलब्ध हैं, जिनमें लोगों की विशेष रुचि देखी जा रही है। इस बागवानी प्रदर्शनी ने राज्योत्सव के पहले ही दिन से सैकड़ों दर्शकों को आकर्षित किया है।

न केवल किसान, बल्कि आम नागरिक भी इस प्रदर्शनी को देख बागवानी करने के लिए प्रेरित हुए हैं। स्टॉल में केला, आम, अमरूद, शिमला मिर्च, टमाटर, मिर्च, गुलाब, गेंदा, जरबेरा, लीची, पपीता आदि पौधों का प्रदर्शन किया गया है, जिनकी विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।

इसके अलावा, बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रगतिशील कृषकों की सफलता की कहानियाँ उन्हीं की जुबानी सुनाई जा रही हैं। इसी क्रम में जशपुर जिले से आए एक लीची किसान ने लीची की खेती के इच्छुक किसानों और आमजन को जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा किए।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *