रायपुर(Raipur) रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोनी ने मां भक्त कर्मा वार्ड (चंगोराभाठा) और डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जहां भी हम जा रहे हैं, वहां स्थानीय जनता का अद्भुत उत्साह और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके महापौर और सांसद रहने के दौरान रायपुर में किए गए विकास कार्य, साथ ही बृजमोहन अग्रवाल द्वारा लंबे समय से किए जा रहे कार्यों और भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते जनता में खुशी का माहौल है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि रायपुर दक्षिण में इस बार भी कमल निशान की विजय निश्चित है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत के बाद, उनका संकल्प रायपुर दक्षिण को एक विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना है। भाजपा के मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास” के साथ हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने और विकसित भारत तथा विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में रायपुर दक्षिण का अहम योगदान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
सुनील सोनी ने यह भी कहा कि वह अंत्योदय की विचारधारा के अनुरूप, क्षेत्र के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि रायपुर दक्षिण की तस्वीर और तकदीर बदले।
उन्होंने आग्रह किया कि आगामी 13 नवंबर को कमल निशान का बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद और सेवा का अवसर प्रदान करें। इस जनसंपर्क में रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ